
भारत बंद के दौरान स्कूलों में अवकाश को लेकर अभिभावक चिंतित






कलक्टर साहिबा जरा गौर फरमाये
भारत बंद के दौरान स्कूलों में अवकाश को लेकर अभिभावक चिंतित
बीकानेर। एससी-एसटी वर्ग के वर्गीकरण व क्रीमी लेयर के फैसले को लेकर कुछ संगठनों की ओर से 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर अभिभावकों में डर से बना हुआ है क्योकि एक तरफ सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में साफ साफ लिखा है कल सभी स्कूलें व कॉलेजें रहेंगे बंद अगर किसी तरह की कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है। इस तरह के मैसेज ने स्कूल व कॉलेज में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों में डर से बना हुआ है। अभी तक प्रशासन व शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं है कि गुरुवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसको दोपहर बाद से मीडिया के ऑफिसो में अभिभावको व स्कूल संचालकों के फोन आने शुरु हो गये है कि क्या गुरुवार को शाला में अवकाश रहेगा। लेकिन अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।


