
पारीक समाज ट्रस्ट की मीटिग का आयोजन, चुनाव करवाने को लेकर पदाधिकारियों ने नहीं दिया कोई संतोषजनक जबाब





पारीक समाज ट्रस्ट की मीटिग का आयोजन, चुनाव करवाने को लेकर पदाधिकारियों ने नहीं दिया कोई संतोषजनक जबाब
बीकानेर। रविवार को पाराशर भवन में पारीक समाज सार्वजनिक संपति ट्रस्ट की आमसभा का आयोजन हुआ जिसमें पिछले कार्यकाल के आय व्यय का लेखा जोखा एवं समाज कार्यकारिणी के कार्यकाल के दौरान हुए कामों का उल्लेख किया गया ।
इस आम सभा में लगभग 200 लोगों से अधिक समाज के लोगों ने इसमें भाग लिया। लेकिन समाज के एक मुख्य वर्ग का मुख्य बिंदु आम चुनाव करवाना था, जिसके लिए समाज के पंकज पारीक ने आम सभा में प्रस्ताव रखा कि आगामी तीन माह में मतदाता जोडऩे का अभियान चलाकर सदस्य जोड़े जायें और उसके बाद प्रत्यक्ष मतदान द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन हो,क्योंकि वर्तमान कार्यकारिणी को पांच वर्ष से अधिक हो चुके है। वह अवैध रूप से इस पद पर काबिज है। किंतु इस मुद्दे पर वे जवाब देने में असमर्थ रहे और आमसभा को बीच में ही छोडक़र चले गए और कोई निर्णय नहीं हो सका।


