
पारीक ने गौ सेवार्थ के लिए 1,75611 रुपये का सहयोग दिया






बीकानेर। पिछले दिनों आसाम के ढेकियाजुली शहर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में लम्पी वायरस से पीडि़त गौ सेवा के लिए यह सहयोग आया कथावाचक राकेश भाई पारीक (केसर देसर वाले) ने वहां के लोगों को लम्पी वायरस से अवगत कराया व गौ सेवा के लिए सहयोग का आह्वान किया तो वहां के भक्तों ने मिलकर कथा पाण्डाल में झोली फैलाई गई जिस झोली में ?175611 आए कथा वाचक राकेश भाई पारीक ने अपने गांव की गौशाला (माहेश्वरी सेवा परिषद केसर देसर) को यह राशि भेंट की व गौ सेवा के लिए सब को प्रेरित किया गौशाला के अध्यक्ष व गांव के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मिलकर राकेश भाई के इस कार्य की प्रशंसा की व स्मृति चिन्ह भेंट किया और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया ।राकेश भाई पारीक ने बताया कि हम जहां भी कथा करते हैं वहां लास्ट दिन एक झोली गौ सेवा के लिए जरूर फहराते हैं और 1 वर्ष में चार कथा गौ सेवा के लिए जरूर करते हैं।


