
मंदिर के पुजारी को हटाने के लिए पारीक समाज इस थाने में हुआ एकजुट






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर कोलायत स्थित श्री सीसा भैरू मंदिर के पुजारी के अनैतिक आचरण के चलते पारीक समाज के गणमान्य जन का प्रतिनिधि मंडल आज गजनेर थानाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया है मंदिर की पूजा अर्चना और दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार की शिकायत लंबे समय से आ रही थी इस स्थिति को देखते हुए मंदिर की पंजीकृत समिति ने उसे निष्कासित करने का निर्णय लिया , कई बार नोटिस देने के बावजूद भी नही हटने के कारण आज कानून की मदद की अपेक्षा के चलते आज सभी गजनेर थाने में ज्ञापन देने गए जिसमे पारीक समाज के अध्यक्ष भंवर लाल, सीसा भैरू समिति के सचिव रमेश पांडिया, सहित समाज के युवा सहित बुजुर्ग सहित सभी ज्ञापन देने पहुंचे रविवार के दिन कानूनी मदद के साथ उसे हटाने का आश्वासन मिला है अत: समाज के सभी लोग कल रविवार को सीसा कूच करेंगे।


