पराक्रम दिवस-2025: खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती, राजस्थान CM ने दी श्रद्धांजलि

पराक्रम दिवस-2025: खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती, राजस्थान CM ने दी श्रद्धांजलि

नेताजी के सपने को पूरा कर रही बीजेपी: PM
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी. सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है. वह साहस और धैर्य के प्रतीक हैं. उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी.’

राजस्थान के सीएम और डिप्टी CM ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट करते नेताजी को श्रद्धांजिल दी. उन्होंने लिखा, ‘आजाद हिंद फौज के संस्थापक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें शत शत नमन एवं समस्त प्रदेशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मां भारती के लिए समर्पित उनका त्यागमय जीवन सर्वदा राष्ट्र प्रेमियों को देश की सेवा और उन्नति के कार्यों के लिए प्रेरित करता रहेगा.’ वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमार ने एक्स पर लिखा, ‘देश की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं सभी को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.’

Join Whatsapp 26