
REET एग्जाम से 8 दिन पहले की पेपर लीक डील, इंटरनेट बंद होने से 1 दिन पहले भेजा था पेपर






REET पेपर लीक की प्लानिंग एग्जाम से 8 दिन पहले ही हो गई थी। मास्टर माइंड भजनलाल ने JEN पृथ्वीलाल मीना से वॉट्सऐप कॉल के जरिए पहले ही 40 लाख रुपए में डील कर ली थी। इसके बाद एग्जाम से एक दिन पहले भजनलाल ने पेपर लीक कर दिया। भजनलाल पृथ्वीलाल को पहले से जानता था। वो पहले बाड़मेर में नौकरी कर चुका था और तभी से दोनों का एक-दूसरे से संपर्क था।SOG ने भजनलाल को 27 जनवरी तक रिमांड पर ले रखा है। भजनलाल से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 8 दिन पहले डील होने के बाद पता चला कि एग्जाम के दिन इंटरनेट बंद हो सकता है। इस पर भजनलाल ने एक दिन पहले ही गंगापुर सिटी में वॉट्सऐप पर दोपहर में 3:45 बजे पेपर भेज दिया था। इसके बाद परीक्षा सेंटर में प्रिंटर से प्रिंट लेकर पेपर बांटे गए। इन सेंटर पर रीट के पेपर 8 से 10 लाख रुपए में बांट दिए गए।-नेटबंदी से पहले ही पेपर पृथ्वीलाल मीना के पास पहुंच चुका था। पुलिस ने पृथ्वी, रवि मीना और रवि जीनापुर को आगरा से गिरफ्तार किया था। पृथ्वी ने पेपर बत्तीलाल को पहुंचाया।-बत्तीलाल मीना के पास पेपर आने के बाद उसने 5 से 8 लाख रुपए में बेच दिए। एसओजी ने बत्तीलाल को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था। बत्तीलाल को जब पेपर मिला तो वह जयपुर में ही था। एसओजी को उसकी लोकेशन जयपुर में ही मिली थी।बत्तीलाल ने वॉट्सऐप पर पेपर आशीष को भेज दिया था। आशीष ने बहन ऊषा व मनीषा को नकल करने के लिए पेपर दे दिया। दिलखुश भी आशीष के पास था। इससे पेपर दिलखुश को भी मिल गया।


