Gold Silver

स्वाइन फ्लू की दहशत, संक्रमण से एक की मौत; डॉक्टरों ने कहा- मास्क और साफ-सफाई से ही बचाव होगा

बिहार की राजधानी पटना में स्वाइन फ्लू की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है। फुलवारी के रहने वाले 58 साल के अरबिंद कुमार की संक्रमण से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी का कहना है कि संक्रमण कहां से आया, इसकी पड़ताल की जा रही है।

डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को मास्क और साफ सफाई को लेकर गंभीर होना पड़ेगा। इसमें खांसने, छींकने या छूने से भी स्वाइन फ्लू का वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है। इस कारण से स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों को अलग रखा जाना चाहिए।

Join Whatsapp 26