
बीकानेर में दहशत : बदमाश आपस में भिड़ा रहे थे गाडिय़ां, मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी को धमकाया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनका रिकॉर्ड अपराधिक है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को जयपुर रोड बाइपास के पास झगड़े की सूचना मिली। इस सूचना पर डीओ एएसआई ओमप्रकाश सिंगड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां तीन-चार गाडिय़ों में सवार होकर आए बदमाश आपस में गाडिय़ां भिड़ाकर इलाके में दहशत फैला रहे थे। पुलिस ने मौके पर समझाइश करने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पार्टी से उलझने लगे व मारपीट तथा धक्का-मुक्की कर धमकाया कि हमारा पुराना रिकॉर्ड देख लो, हमने क्या-क्या किया है। इस पर पुलिस ने कतरियासर निवासी नवलकिशोर कड़वासरा पुत्र हेतराम कड़वासरा, कतरियासर निवासी रामा उर्फ रामप्रताप पुत्र मोहनराम ज्याणी, मुक्ता प्रसाद सेक्टर नं.3 निवासी आशीष राणा पुत्र महावीर सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। शेष बदमाश अंधेरा फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों युवक बदमाश प्रवृति के है जिनके विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मनोज द्वारा की जा रही है।


