[t4b-ticker]
Panic erupted in the PBM's leather department, and the fire brigade arrived at the scene.

पीबीएम के चर्म विभाग में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड…

बीकानेर। पिछले कुछ समय से प्रदेश में हो रहे अग्रिकांड के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अब प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है। इसको लेकर शुक्रवार सुबह पीबीएम के चर्म रोग विभाग में फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान आग लगने की स्थिति का अभ्यास शुरू हुआ, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन पानी की तेज धार से आग बुझाने की जगह पाइपों में जगह-जगह से लीकेज होने लगे। जहां पानी को प्रेशर के साथ निकलना चाहिए था, वहीं वह व्यर्थ जमीन पर बहता रहा।

Join Whatsapp