Gold Silver

पाणेचा अध्यक्ष,धीर महासचिव बने,निर्विरोध हुआ निर्वाचन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ के तीन पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी डॉक्टर मोहन लाल शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी मनोज कुमार सुरोलिया ने बताया कि नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर रामप्रताप पाणेचा,महासचिव पद पर सुनील धीर व कोषाध्यक्ष पद विजय कुमार बोड़ा का निर्वाचन हुआ। इससे पहले किशोर कुमार तंवर,जेठमल शर्मा व वाजिद अली द्वारा क्रमश:अध्यक्ष,महासचिव व कोषाध्यक्ष से नाम वापस लेने के साथ ही निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई।

Join Whatsapp 26