
पण्डाल छोड़ भागे कथावाचक मुरलीधर महाराज, बोले- भागों-भागों, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बाड़मेर जिले के बालोतरा के पास जसोल में चल रही रामकथा के दौरान आई तेज आंधी से शामियाना गिर गया। शामियाना गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान पण्डाल छोड़कर कथावाचक मुरलीधर महाराज भागने लगे और कथा सुनने वाले लोगों को कहा कि हवा बहुत तेज है, तुरंत बाहर निकलिए। ऐसा ही सोशल मीडिया में वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=_ilhJFQahaM&feature=youtu.be


