Gold Silver

पंडित जय गोपाल शास्त्री ने शिव महापुराण के अलौकिक प्रभाव को सुनाते हुए संगीतमय प्रवचन दिए और अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया

सम्पूर्ण आसुरी शक्तियों को हरने वाला है शिवमहापुराण
खुलासा न्यूज़ । बीकानेर ,31 जुलाई।शिव महापुराण  संपूर्ण सिद्धांत से संपन्न भक्ति को बढ़ाने वाला तथा शिवजी को संतुष्ट करने वाला अमृत के समान दिव्य शास्त्र है
जिसका पूर्व काल में शिवजी ने स्वयं प्रवचन किया था। गांधी नगर,लालगढ बीकानेर मे चल रही संगीतमय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पंडित जय गोपाल शास्त्री ने शिव महापुराण के अलौकिक प्रभाव को सुनाते हुए संगीतमय प्रवचन दिए और अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया।
महाराज जी ने अवगत कराया कि गुरुदेव व्यास ने सनत्कुमार मुनि का उपदेश पाकर आदरपूर्वक इस पुराण की रचना की है। यह पुराण कलियुग में मनुष्यों के हित का परम साधन है।
‘शिव पुराण’ परम उत्तम शास्त्र है। इस पृथ्वीलोक में सभी मनुष्यों को भगवान शिव के विशाल स्वरूप को समझना चाहिए। इसे पढ़ना एवं सुनना सर्वसाधन है। यह मनोवांछित फलों को देने वाला है। इससे मनुष्य निष्पाप हो जाता है तथा इस लोक में सभी सुखों का उपभोग करके अंत में शिवलोक को प्राप्त करता है।
Join Whatsapp 26