बीकानेर में यहा होगा पंचतत्व शिविर का आयोजन

बीकानेर में यहा होगा पंचतत्व शिविर का आयोजन

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड के बाद आपके शहर बीकानेर में
बीकानेर। प्रिय बन्धुओं,क्या आपने कभी सोचा है कि बिना दवा के भी रोगों का इलाज हो सकता है। जी हाँ, अब से सम्भव है। आखिर क्या थी हमारे देश की महाभारत कालीन चिकित्सा प्रणाली जो केवल 12 घण्टे से भी कम समय में योद्धाओं के कटे अंगों या चोटिल अंगों को ठीक करके उन्हें पुनः युद्ध के योग्य बना देती थी पर आज क्यों नहीं, आखिर वह कौनसी चिकित्सा थी। वह पंचतत्व चिकित्सा थी, जिसे आचार्य श्री बृजमणि शास्त्री जी ने खोज निकाली है जो इस पर आधारित है कि हमारा शरीर पंचतत्व से बना है। इसकी पुष्टि रामायण से भी होती है क्योंकि रामायण में कहा गया है कि क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा, पंचरचित यह अधम शरीरा। इन पंचतत्वों में असंतुलन होने पर शरीर में विकार या बिमारियाँ आ जाती है और इन्हें सन्तुलित करने पर बीमारी ठीक हो जाती है। इस पंचतत्वों को संतुलित करने की विधि ही पंचतत्व चिकित्सा कही जाती है। आचार्य श्री बृजमणि शास्त्री जी ने इसी चिकित्सा से हजारों असाध्य रोगों का उपचार कर रोगियों को ठीक किया है। इस चिकित्सा के द्वारा असाध्य रोगों का इलाज जैसे-

किसी भी प्रकार का दर्द जैसे सर दर्द, कंधा, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, पंजे, कोहनी का दर्द आदि।

• त्वचा रोग जैसे: मुहासे, सोराइसिस, खुजली, सफेद दाग आदि ।

असाध्य रोग जैसे मधुमेह (शुगर), ब्लड प्रेशर, थायरॉयड, अनिद्रा, मानसिक रोग, पार्किन्संस, लकवा, बहरापन, गूंगापन, अस्थमा आदि।

महिला रोग जैसे : मासिक समस्या, सिस्ट, फिब्रोइड, लियुकोरिया (सफेद पानी), कमजोरी आदि।

• अन्य रोग जैसे धातु रोग, भगन्दर, बवासीर, हाइड्रोसील, कान, नाक, साइनस, नजला मुह के रोग, दांत के रोग आदि ।

ये सभी असाध्य रोग ठीक हो चुके हैं, वह भी बिना औषधि के। अतः आपसे अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर स्वास्थ्य लाभ उठायें, ये मौका सिर्फ 3 दिन के लिए हैं। दिनांक 13 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 समय सुबह 09.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक

-: चिकित्सीय उपस्थिति:-आचार्य श्री बृजमणि शास्त्री

शुल्क:- मात्र 100 रूपये। रोज

(पंचतत्वाचार्य)

पंचतत्व आरोग्यम सेवा संस्थान, पलवल (हरियाणा)

– आयोजक:- विजय लक्ष्मी स्वामी 9680439522,

पुष्पा स्वामी 8005791766 अरविन्द कुमार स्वामी 9829461626,

स्थान-रांकावत भवन, जस्सूसर गेट के बाहर, जैसलमेर रोड़ के पास, बीकानेर05:39 PM

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |