
बीकानेर में अब नेत्रहीन करवाएंगा पंचायती चुनावी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में हो रहे पंचायती चुनाव में अब नेत्रहीन भी चुनाव करवाएगा। हालांकि निर्वाचन विभाग की ओर से ऐसे कार्मिकों की चुनाव में डयूटी नहीं लगाई जाती। किन्तु बीकानेर प्रशासन ऐसे कार्मिकों से भी चुनाव करवा रहा है। एक ऐसा ही प्रकरण सामने आया है। जिसमें एक नेत्रहीन की चुनाव डयूटी जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से लगाई गई है। हैरत की बात तो यह है कि यह कार्मिक पिछले 20 वर्षों से देख नहीं सकता है। राजकीय मोहता मूलचंद उमा विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बजरंग लाल गज्जाणी की चुनाव डयूटी पूगल पंचायत समिति में चुनाव के लिये लगाई गई है। गज्जाणी मतदान दल 170 में शामिल है। जिनका अंतिम प्रशिक्षण रविवार को होगा। यह कार्मिक आज अपने पुत्र के साथ अपनी डयूटी निरस्त करवाने के लिये सरकारी गलियारों में चक्कर लगाता पाया गया। आपको जिला प्रशासन की ओर से विभागों की ओर सूचियां मंगवाई जाती है। विभागों में किस तरह काम भेजी जा रही है और कार्मिक कितनी जिम्मेदारी काम कर रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण गज्जाणी की डयूटी है। जब इस संदर्भ में खुलासा संवाददाता ने अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एल गौरी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अगर गलती से किसी कार्मिक की डयूटी लग जाती है तो उसे निरस्त भी किया जाने का प्रावधान है। विभागीय लापरवाही के कारण ऐसे कार्मिकों की सूचियां आने से यह गफलत हो गई होगी।अगर ऐसे किसी कार्मिक की डयूटी लगी है तो उसकी डयूटी निरस्त कर दी जाएगी।


