Gold Silver

जमीनी विवाद में पंचायत समिति सदस्य को मारा थप्पड़, पुलिसकर्मी के साथ भी हाथापाई

बीकानेर।जिले के खाजूवाला पंचायत समिति भवन के पास सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर दो पक्षों में रविवार दोपहर को तनातनी हो गई थी। जिसको लेकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विवाद सुलझाने का प्रयास किया। विवाद ज्यादा उलझता देख वहां उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी भी पहुंचे। जिस पर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को जमीन से बाहर कर दिया। इस विवाद में एक महिला पुलिस कर्मी के साथ वहां मौजूद एक महिला ने ही बाल पकड़े तथा हाथ पर दांतो से काट खाया तथा वहीं एक पक्ष के व्यक्ति ने पंचायत समिति सदस्य दलीप जलन्धरा के साथ मारपीट कर ली। जिसके बाद मामले ने तुल पड़ लिया। जिस पर जलन्धरा के समर्थकों ने रविवार रात पुलिस थाने का घेराव किया।
सरकारी है जमीन
दंतौर रोड़ पर पंचायत समिति भवन के पास सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर विवाद शुरू हो गया। विवाद तब शुरू हुआ जब यहां एक पक्ष तारबन्दी व कब्जा करने के लिए पहुंच गया। तब यहां कुछ लोगों ने आकर इस जमीन पर पहले से उनका कब्जा होने की बात कही। दो पक्षों में यह विवाद बढ़ता देख पुलिस आ गई।पुलिस की एक टीम सबइंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम में एक महिला कॉस्टेबल भी थी। पुलिस ने यहां आकर दोनों पक्षों में उपजे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य व भाजपा नेता दलीप जलन्धरा दोनों पक्षों को समझाने में लगे थे कि एक एक युवक ने इतना जोर से थप्पड़ मारा कि वो नीचे गिर गए। इतना सब देख कर विवाद फिर बढ़ गया देखते ही देखते पुलिस की दोनों पक्षों में धक्का मुक्की होने लग गई। इसी बीच एक महिला ने महिला कॉस्टेबल के हाथ पर दांत से काट लिया तथा बाल पकड़ लिये। जिस पर यहां उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल व थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को मौके पर बाहर निकाल दिया।
जलन्धरा के समर्थक रविवार शाम को पुलिस थाने पहुंचे। यहां लोगों ने थाने में मौजूद उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह व थानाधिकारी अरविंद सिंह से मारपीट करने वाले दोषी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। यहां भी पुलिस कर्मी व लोगों के बीच विवाद हो गया।

Join Whatsapp 26