पंचायत समिति सदस्य व उसके नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट, 6 नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज

पंचायत समिति सदस्य व उसके नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट, 6 नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज

पंचायत समिति सदस्य व उसके नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट, 6 नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज
बीकानेर। लूणकरनसर थाने में पंचायत समिति सदस्य व उसके नाबालिग पुत्र के साथ मारपीट करने के आरोप में 6 नामजद व 5-6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि मलकीसर-पीपेरां निवासी महेन्द्र शर्मा पुत्र रामेश्वरलाल ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पत्नी सरस्वती देवी वर्तमान में पीपेरां पंचायत में सरपंच है तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में बतौर सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य के रूप में भाग लेने गए हुए थे। इस दौरान करीब 9.40 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी गाड़ी पीपेरां आम गुवाड़ में दिवार में गिर गई है। इसके बाद वह इन्द्राज सारस्वत, दानाराम मोट, रामावतार पारीक व हड़मान शर्मा तथा 2-3 अन्य के साथ गांव के आम गुवाड़ में पहुंचे। वहां आरोपी तोलाराम गोदारा, ढाणी छिपलाई निवासी विनोद सहू, भीमसिंह गोदारा, महेश गोदारा, विजेन्द्र, विकास गोदारा व 5-6 अन्य व्यक्ति उसके नाबालिग पुत्र येशु सारस्वत के साथ जोर-जबरदस्ती करते हुए बंदी बना रखा था तथा उसके साथ मारपीट कर रहे थे। परिवादी ने उस समय अपनी गाड़ी होने के कारण वहां खड़े समस्त लोगों से माफी मांगी तथा जानकारी लेनी चाही। तब आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और तोलाराम गोदारा, विनोद सहू व महेश गोदारा ने बल प्रयोग करते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। भीमसिंह गोदारा, विजेन्द्र, विकास गोदारा आदि ने लातों व मुक्कों से मारपीट की।
इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तोलाराम गोदारा, विनोद सहू व महेश गोदारा ने उसके गले में पहनी सोने की चैन तोड़ ली व जेब से 2500 रुपए निकाल लिए। परिवादी को इन्द्राज सारस्वत, दानाराम मोट, रामावतार पारीक व हड़मान शर्मा व अन्य ने छुड़ाया। विनोद सहू, तोलाराम गोदारा, महेश गोदारा व 2-3 अन्य ने भाग कर परिवादी की गाड़ी में रखे लेटरपेड, दस्तावेज व बच्चों को सम्मानित करने के लिए लाए गए चांदी के 58 सिक्के जबरदस्ती निकाल कर ले गए।
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |