
पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि को मिली धमकी, तीन लाख रुपए की मांगी फिरौती






बीकानेर. खाजूवाला में धमकी मिलने का सिलसिला अभी तक जारी है। अब पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि को धमकी मिली है। खाजूवाला पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा से वॉइस कॉल के जरिए तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती की राशि नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने धमकी दी है। प्रधान प्रतिनिधि ने सदर थाना बीकानेर पुलिस को अवगत करवाया है।


