Gold Silver

दुकानों को बिना भू रुपांतरण किये ही पंचायत समिति ने दे डाली किराए पर

बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति ने अपने परिसर में भू रूपांतरण कराए बिना दुकाने किराये पर दे रखी हैं जिससे जयपुर हाईवे पर आवागमन बाधित हो रहा है। यूआईटी ने मौका मुआयना कराने के बाद विकास अधिकारी को नोटिस थमाया है।जयपुर रोड पर बीकानेर पंचायत समिति का भवन है। पंचायत समिति ने कमाई के उद्देश्य से जमीन का भू-रूपांतरण कराए बिना हाईवे औरउसके पास सहकार भवन की तरफ दुकानें बनाकर किराये पर दे दीं। अब वहां पुरानी गाडिय़ां, कबाड़ और अतिक्रमण के कारण आमजन को आने-जाने में परेशानी होने लगी है। इसके अलावा शाम के समय वहां संदिग्ध गतिविधियां भी होने लगी है।इस संबंध में नरेन्द्र स्याणी ने शिकायत भी की है। यूआईटी ने मौका मुआयना कराया और जेईएन ने रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के आधार परयूआईटी सचिव यशपाल आहूजा ने बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नोटिस दिया है। नोटिस में कहा गया है कि सात दिनमें व्यावसायिक गतिविधियां बंद करें।

Join Whatsapp 26