
बीकानेर सहित प्रदेश के करीब पांच हजार ग्राम पंचायतों पर बनेंगे पंचायत मिनी सचिवालय






बीकानेर. अब प्रदेश के पांच हजार ग्राम पंचायतों पर पंचायत मिनी सचिवालय बनेंगे। इसको लेकर सीएस ऊषा शर्मा ने निर्देश दिए। भवनों की एक जैसी कलर कोडिंग और ब्रांडिंग के भी निर्देश दिए। प्रदेश की 11 हजार 304 ग्राम पंचायतों में से 4 हजार 983 ग्राम पंचायतें ऐसी है जहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र और पटवार घर एक ही परिसर में संचालित है, इन्हें मिनी सचिवालय के रूप में परिवर्तित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए सोमवार और गुरूवार को अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कार्मिकों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए है। परिसर को तत्काल कार्यशील बनाने का भी निर्देश है। इसके अलावा भवन में सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रभावी प्रदर्शन करने, पंचायत का नाम, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक के नाम और मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।


