
पंचायत चुनाव : भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक बीकानेर में, पढि़ए पूरी ख़बर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत चुनाव -2020 की तैयारी में भाजपा की संभाग स्तरीय बैठक रविवार को बीकानेर में होगी। तो वहीं नए साल की 2 तारीख तक के चुनावी कार्यक्रम भी प्रदेश मुख्यालय से आ चुके हैं। प्रदेश भाजपा द्वारा भेजे गए इसी एजेंडे पर चलकर पंचायती राज चुनाव विजय का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत शनिवार को बीकानेर में बैठक, 16 को सरकार की जनविरोधी नीति के विरोध में जिला केंद्र पर उपवास, 365 मीटर का पैदल मार्च 17 को, 18-19 को पंचायत समिति कार्यकर्ता बैठक, 21-22 को जनसंपर्क अभियान, 25 को विजय संकल्प सम्मेलन, 29 को मन की बात ग्राम चौपाल तक, 30 को जनसंपर्क अभियान और 2 जनवरी को राज्य सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी यात्राएं व नुक्कड़ सभाएं होंगी। वहीं बीकानेर में होने वाली बैठक में बीकानेर देहात सिहत संभाग के चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के भाजपा राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व विधायक, वर्तमान जिला महामंत्री, प्रत्याशी,विधानसभा चुनाव 2018 से ऊपर के पदाधिकारी अपेक्षित है।


