पंचायत चुनाव में यहां भी हो सकता है नया प्रयोग, लग सकते है प्रशासक

पंचायत चुनाव में यहां भी हो सकता है नया प्रयोग, लग सकते है प्रशासक

पंचायत चुनाव में यहां भी हो सकता है नया प्रयोग, लग सकते है प्रशासक

जयपुर। प्रदेश के पहली बार जनप्रतिनिधियाें काे प्रशासक लगाने की तैयारी है। दरअसल, 6759 ग्राम पंचायताें का कार्यकाल जनवरी में पूरा हाे रहा है और इनमें प्रशासक लगने हैं। 704 ग्रांम पंचायताें का कार्यकाल मार्च 2025 में पूरा हाेगा, इनमें भी प्रशासक लगेंगे। भजनलाल सरकार प्रदेश में वन स्टेट वन इलेक्शन के माेड में है। ऐसे में एक साथ चुनाव कराने काे लेकर एमपी, झारखंड और हाल में उत्तराखंड में अपनाए गए फॉर्मूले का अध्ययन कर सरकार ऐसा करने जा रही है। मालूम हो कि मतदाता सूचियां तैयार करने और चुनाव कार्यक्रम जारी करने में तीन माह का समय लगता है। जनवरी 2025 में ड्यू हाे रहे 6759 ग्राम पंचायताें के चुनाव अब संभव नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में प्रशासक लगाना ही अंतिम विकल्प है। 25 नवंबर काे 49 निकायाें में कार्यकाल पूरा हाेने के चलते प्रशासक लगने की शुरुआत हो गई थी। हालांकि, इसके लिए सरकार के समक्ष असंताेष भी सामने आया है। निकायाें को छोड़, पंचायती राज में सरपंच से लेकर प्रधानी तक लागू: कई राज्याें में पंचायती राज में प्रशासक की जगह पुराने जनप्रतिनिधि काे बरकरार रखा जाता है। ऐसे में उस प्रशासक के पास वित्तीय और प्रशासनिक पावर रहते हैं। बताया जाता है कि इस फाॅर्मूले से जनता की मांगाें काे ध्यान में रखकर विकास कराया जाता है।

निर्वाचन आयाेग की तैयारी
राज्य निर्वाचन आयाेग ने अभी तैयारी नहीं की है। चुनावी बूथाें के लिए पत्र व्यवहार कलेक्टराें से किया गया है। हालांकि, ये रुटीन प्रक्रिया है। अगर चुनाव होते हैं तो आयाेग काे पहले लंबित पड़े चुनाव कराने हाेंगे। यानी पहले 49 निकायाें काे प्राथमिकता देनी हाेगी, फिर पंचायत चुनाव की बारी आएगी। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग काे राज्य निर्वाचन आयाेग ने नए जिलाें से जुड़े परिसीमन आदि काे लेकर करीब चार रिमाइंडर पत्र भेजे हैं। लेकिन, चुनाव कराने से संबंधित क्षेत्राें का निर्धारण आदि काे लेकर काेई जवाब अब तक नहीं मिला है। दूसरी ओर, भजनलाल सरकार में पिछली सरकार में बनाए गए नए जिलाें काे खत्म करने काे लेकर फैसला हाेना शेष है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |