
पंचायत उपचुनाव:नोखा की बेरासर पंचायत में सरपंच पद पर चम्पा ने गिरधारी राम को हराया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पंचायत समिति की बेरासर ग्राम पंचायत में चंपादेवी ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है। इस सीट पर उपचुनाव रविवार को हुए, जिसके परिणाम भी शाम को घोषित कर दिए गए। चुनाव मैदान में पांच उम्मीदवार थे, जिसमें चम्पा ने सर्वाधिक 899 मत हासिल किए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गिरधारी राम को हराया, जिन्हें 533 वोट मिले। इस तरह 366 मतों से जीत दर्ज की।


