राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव इस महीने में संभव, राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी; कलेक्टरों को वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश

राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव इस महीने में संभव, राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी; कलेक्टरों को वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश

खुलासा न्यूज बीकानेर। पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को गाइडलाइन जारी कर दी है। इस गाइडलाइन में कलेक्टरों को जिलों में वोटर लिस्ट से लेकर सभी चुनावी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। गाइडलाइन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनावों की घोषणा कर सकता है। वहीं गाइडलाइन जारी करके राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ संकेत दे दिए हैं कि चुनावों की जल्द घोषणा होगी। अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। वहीं सरकार ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ पर अडिग है।

वोटर लिस्ट अपडेट का यह रहेगा कार्यक्रम
वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट प्रकाशन 20 सितंबर करना होगा। 5 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियां पेश कर सकेंगे। 29 और 30 सितंबर को विशेष अभियान रहेगी। 12 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियां का निस्तारण करना होगा। 24 अक्टूबर तक पूरक लिस्ट तैयार होगी। 29 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन होगा।

पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग वोटर लिस्ट तैयार होगी
राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक ग्राम पंचायत के हर वार्ड, पंचायत समिति के हर निर्वाचन क्षेत्र और जिला परिषद के हर निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट तैयार करनी होगी। 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा।

निकाय चुनाव की 3 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी
निकाय चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट 24 सितंबर को प्रकाशित होगी। 3 नवंबर को फाइनल वोटर लिस्ट तैयार होगी। 8 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियों को पेश किया जा सकेगा। 16 अक्टूबर तक दावों और आपत्तियों का निपटारा करना होगा।

पंचायत और निकाय चुनाव नवंबर में संभव
पंचायत और निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट तैयार करने की गाइडलाइन के बाद यह तय हो गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग अक्टूबर के बाद ही निकाय और पंचायत चुनाव करवाएगा।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 163 शहरी निकायों की वोटर लिस्ट तैयार करने की गाइडलाइन जारी की है, इसमें नए निकाय भी शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |