पंच चुनाव:नोखा में ये हुए सरपंच पद पर निर्वाचित,देखे पूरी लिस्ट

पंच चुनाव:नोखा में ये हुए सरपंच पद पर निर्वाचित,देखे पूरी लिस्ट

नोखा। पंचायत चुनाव के पहले चरण में नोखा की 43 पंचायतों के परिणाम देर रात तक जारी हो गये। हालांकि देर रात तक कही खुशी कही गम का माहौल रहा। तो वहीं उल्लास का माहौल भी गांवों में देखने को मिला। कुछ प्रतिष्ठा की सीटों पर भी बड़े नेताओं के परिणाम प्रभावित हुए है। खुलासा को देर रात तक मिले परिणामों में इन्हें सरपंच पद के लिये निर्वाचित घोषित किया गया है।
उत्तमादेसर से फूसी देवी
अणखीसर से रामीदेवी
कुचौर आधूणी से अनिता देवी
लालमदेसर बड़ा से कस्तूरी देवी
कुकनिया से सुखी देवी
गजरूपदेसर से गोपालराम कस्वा
लालमदेसर छोटा से कस्तूरी देवी
बिलानियासर से कानी देवी
हिम्मटसर से शारदा
साधासर से काननाथ
धूपालिया से मांगूराम
मोरखाणा से तीजा देवी
बीकासर से जोगेश्वरी
बगनेऊ जमनादेवी
लालासर से तोलाराम
गोन्दूसर से गोदावरी
सोवा से लिछमा
साजनवासी से विमला देवी
सोमलसर से प्रिंयका सारण
माडिया से मोहनीदेवी
नोखा गांव से पुरखाराम मेघवाल
बेरासर से ओमप्रकाश कोठारी
कुचोर अगुणी से पूजा
जसरासर से रामनिवास तर्ड
रोडा से ओमकंवर
चरकडा से नैन कंवर
गजसुखदेसर से नवलसिंह
जैसलसर से रामप्यारी
बनिया से बनवारी लाल
बीरमसर से सहीराम
उड़सर से जीतू सिंह
झाड़ेली से राधा
काकड़ा से श्रीभगवान
हिंयादेसर से रेवती
सूरपुरा से भंवरलाल
बाधनूं से रामप्यारी
सलूण्डिया से सुमित्रा
सिंजगुरु, से अजीत सिंह
सिनियाला से सुखदेव
मैनसर से रूकमा
थावरिया से चूनाराम
मुकाम से कुनीदेवी
रायसर से मैना कंवर
मसूरी से संग्राम राम

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |