पंच चुनाव:श्रीडूंगरगढ़ से ये बने सरपंच

पंच चुनाव:श्रीडूंगरगढ़ से ये बने सरपंच

श्रीडूंगरगंढ़। पंचायत चुनाव के पहले चरण में नोखा की 53 पंचायतों के परिणाम देर रात तक जारी हो गये। हालांकि देर रात तक कुछ पंचायतों में दुबारा मतगणना के समाचार भी मिले। परिणाम घोषित होने के बाद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाई।
जैसलसर से रामप्यारी
आडसर से कलावती
टेऊ से सुनील
दुसारणा से संजू कंवर,
ठुकरियासर से अमराराम
दुलचासर से सुमित्रा महिया
मिगसरिया से कि शनाराम राणा
गुसाईसर बड़ा से सत्यनारायण शर्मा
बापेऊ से चेतनराम
उदरासर से किशन गोदारा
समन्दसर से धन्नी देवी
जोधासर से निरंजन कंवर
सत्तासर से सुनील कुमार
बरजांगसर मंजू देवी सारण
बेनीसर से पार्वती देवी गोदारा
सुरजनसर से ओमप्रकाश,
लिखमीसर उतरादा से राधा
धीरदेसर चोटियान से रामचंद्र चोटिया
कितासर भाटीयान से शारदा
कितासर बिदावतान से सांवरमल
उपनी से कम्मा देवी
सतासर से सुनील कुमार
कुंतासर से ओंकारराम
बिग्गा रामसरा से लक्ष्मण राम
लखासर से चन्दा देवी
तोलियासर से रेखा देवी
रिडी से गुड्डी देवी
धर्मास से महावीर
बिंझासर से मुखराम
बरजांगसर से रुखमा देवी
सांवतसर से महीराम
कुनपालसर से उर्मिला देवी
जाखासर से राजूदेवी
जालबसर से ओमप्रकाश
राजेडू से मैथीदेवी
सुरजनसर से ओमप्रकाश
सेरूणा से मंजू कंवर
बिग्गा से जसवीर
इन्दपालसंखालन से भंवरलाल
कल्याणसर नया से जेठी देवी
देराजसर से गोविन्दराम
लिखमादेसर से सरस्वती देवी
गुसांईसर से गंगादेवी
लिखमीदेसर दिखणादा से सुमित्रा
पुन्दसर से किसनाराम
सोनियासर मीठिया से नंदकिशोर
बाडेला से फूसी देवी
मोमासर से सरिता देवी
सूडसर से ममता देवी
बाना से रामरख
डेलवा से ईमीलाल
धनेरू से मोहनलाल
कल्याणसर से लाली देवी
सोनियासर शिवदान सिंह से यशोदा देवी
पूनरासर से प्रकाशनाथ

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |