बदरासर परिसर में गांव मेहरासर के सरकारी विद्यालय चारागाह मे आज वृक्ष महोत्सव के अन्तर्गत के तहत पौधा रोपण

बदरासर परिसर में गांव मेहरासर के सरकारी विद्यालय चारागाह मे आज वृक्ष महोत्सव के अन्तर्गत के तहत पौधा रोपण

ग्राम पंचायत बदरासर परिसर में गांव मेहरासर के सरकारी विद्यालय चारागाह मे आज वृक्ष महोत्सव व अन्तर्गत के तहत पौधा रोपणका कार्यक्रम किया 1200 पौधे लंगाए

खुलासा न्यूज़ ।जयमलसर । गांव मेहरासर के सरकारी स्कूल में शाला व पंचायत परिसर और चारागाह वृक्ष महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 1200 पौधे लगाए गए। इस मौके पर गांव की सरपंच बीनू देवी ने पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि पौधे पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने में राम बाण के समान होते हैं। वट व पीपल के वृक्ष एकमात्र ऐसे वृक्ष हैं जो दिनरात लगातार कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण करके आक्सीजन का विसर्जन करते हैं। आक्सीजन सभी जीव जंतुओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। बिना आक्सीजन के किसी भी प्राणी में प्राण वायु का संचार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज विश्व स्तर पर बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए। इस मौके पर मुख्य ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव
प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद पंवार व शाला के स्टाफ बच्चों सहित एंव ग्रामवासीसरपंच प्रतिनिधि बजरंग मारू पदमाराम,भाजपा युवा नेता मदन सिंह मेहरासर,गंगाराम मेघवाल, शिवलाल मेघवाल, सुरजाराम नाई, नत्थुसिंह चौहान, भंवर सिंह पङिहार, नरू सिंह चौहान, भोम सिंह चौहान
सहित मौजूद रहै

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |