
मरीजों के लिए मसीहा बनकर आये पामूल जोशी, 4 बेड का रुम बनाकर दिया






बीकानेर। मानव सेवा के लिए हमेशा आगे रहने वाले कलक्ता निवासी ऑल इंडिया पारीक महासभा यूथ विंग पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष पामूल जोशी ने कुछ महिने पहले ही अपनी बेटी के जन्मदिन पर मरीजों के लिए एक एंबुलेंस सुपुर्द कर मानव सेवा का परिचय दिया। इसी क्रम में एक अस्पताल में जो सडक़ पर रह रहे बीमार लोगों का इलाज करता है जहां हर प्रकार की बीमारी का इलाज नि:शुल्क होता है। लेकिन अस्पताल में मरीजों के लिए बेड की आवश्यकता थी तथा कमरे की इसी को ध्यान में रखते हुए ने पामूल जोशी अपने स्तर पर मरीजों के लिए एक कमरा बनाकर अस्पताल को सुपुर्द किया है जिसमें 4 बेड व साफ मशीन पानी पीने की लगाकर दी। जिससे की अगर किसी मरीज के ऑपरेशन हो तो वो दो चार दिन अपना पूरा इलाज इसी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में ले जिससे की उनको उचित इलाज मिले सके। उन्होंने बताया कि मानव सेवा से कोई बड़ी सेवा नहीं है। यह हमेशा से ही मानव सेवा से जुडे है लॉकडाउन में जहां लोग बीमारी के डर से घर से नहीं निकल रहे थे वहीं यह उन लोगों के लिए बाहर निकले और अपने घर से खाना बनाकर लोगों को घरों तक पहुंचते थे तथा कुछ लोगों को सूखा सामान खाना पीने तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडी। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह से सेवा करते रहेंगे। उनके इस काम में उनकी पत्नी का पूरा सहयोग रहता है वो भी धर्म के प्रति बड़े सजग है हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहती है वो कहती है भगवान देने वाला है और वहीं लेने वाला है तो क्यों किसी दूसरे के आगे हाथ फैलाये क्यों नहीं जो पूरे ब्राह्मड को देता है उसमें रहे


