Gold Silver

पाम, सोया रिफाइंड और सरसों तेल सस्ते, जीरा 300 और धनिया 150 रुपए प्रति क्विंटल टूटा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विदेशी पाम और सोया रिफाइंड तेल सस्ता होने से सरसों तेल के भावों में भी कमी आने लगी है। इससे तेल मिलों ने सरसों की खरीदारी कम कर दी है। इससे बुधवार को सरसों सीड के भावों में 100 रुपए प्रति क्विंटल की कमी आई। वहीं, दूसरी और डिमांड होने से गेहूं के थोक भावों में 50 से 75 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। नागौर मंडी में कामकाज सुस्त होने से जीरे में 300 रुपए प्रति क्विंटल की कमी आई। इससे भाव 17 हजार 600 से 22 हजार 800 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। सौंफ के भावों में भी 250 रुपए प्रति क्विंटल की कमी रही। कोटा मंडी में सोयाबीन 200 रुपए, धनिया 150 रुपए और सरसों में 150 रुपए प्रति क्विंटल की कमी दर्ज की गई है।

बीकानेर में जिंसों के भाव

खाद्य जिंस भाव (रु./ क्विंटल)
गेहूं 1989- 2631
जौ 2520-2760
चना 4070-4480
ग्वार 4400-4800
सरसों 5700-6234
मूंग 6250 – 6885
Join Whatsapp 26