वर्ल्ड कप फाइनल के मैच में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, विराट कोहली से जबरन लिपटा; टी-शर्ट पर लिखा था- ‘आजाद फिलिस्तीनÓ, हाथ में झंडा

वर्ल्ड कप फाइनल के मैच में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, विराट कोहली से जबरन लिपटा; टी-शर्ट पर लिखा था- ‘आजाद फिलिस्तीनÓ, हाथ में झंडा


खुलासा न्यूज नेटवर्क। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सुरक्षा में चूक सामने आई। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के बीच ग्राउंड पर अचानक एक फिलिस्तीन समर्थक घुस आया। वो जबरन बैटिंग कर रहे विराट कोहली से लिपट गया। मैच में घुसे युवक ने चेहरे पर मास्क और ‘आजाद फिलिस्तीन’ लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी।

उसके हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी था। हालांकि, वहां मौजूद सिक्योरिटी ने उसे तुरंत पकड़ लिया। उसे पूछताछ के लिए चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। यहां उसने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है और उसका नाम जॉन है। वो विराट कोहली से मिलना चाहता था और फिलिस्तीन का समर्थन करता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज समेत 1 एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं।

कोहली के कंधे पर हाथ रखा

फिलिस्तीन समर्थक ने विराट कोहली के कंधे पर भी हाथ रखा। इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिशियल्स उस पकडऩे के लिए मैदान पर दौड़ लगाते दिखे। ये घटना 14वें ओवर की तीसरी बॉल के बाद हुई। इस दौरान पिच पर कोहली के साथ के एल राहुल खेल रहे थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |