
मकर संक्रांति के अवसर पर जगह-जगह बांटे गए पकोड़े






खुलासा न्यूज़
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर संक्रांति के अवसर पर कस्बे के कालू रोड लुणकनसर अनाज मंडी दादाबाड़ी क्षेत्रों में समाजसेवी और जनसेवक से गरीबों के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर पकोड़े बनाकर बांटे गए। वही कालू रोड पर एडिशनल एसपी नंदराम भादू अध्यापक लालचंद थोरी ओम आजाद उप सरपंच गणेशाराम सोलंकी दिलीप बिश्नोई मंडी परिसर में अनाज व्यापारियों द्वारा पकोड़े बनाकर बांटे गए


