फिर पकड़ा पाकिस्तानी जासूस, सिम व मोबाइल किया जब्त

फिर पकड़ा पाकिस्तानी जासूस, सिम व मोबाइल किया जब्त

जयपुर। राजस्थान इंटेलिजेंस ने जासूसी के आरोप में दिल्ली से एक जासूस को गिरफ्तार किया। पाक खुफिया एजेंसी ने आरोपी के पास मोबाइल और सिम कार्ड भिजवाए थे, जिसकेजरिए जानकारी भेज सके। इनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है। 14 अगस्त को इसे पकड़ा गया था, जिसकी गिरफ्तारी रविवार को दिखाई गई है। फिलहाल वह जेल में है।डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया- सूचना मिली थी कि भीलवाड़ा में बेमाली निवासी नारायण लाल गाडरी 27 वर्ष सोशल मीडिया के जरिए पाक खुफिया एजेंसी से लगातारसम्पर्क में है। नारायण ने पूछताछ में बताया था कि दिल्ली में संजय कॉलोनी, भाटी माइंस निवासी भागचंद पुत्र बल्लू राम 46उसकी सहायता कर रहा था। उसे रविवार को इंटेलिजेंस विंगने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
भागचंद मोबाइल सिम पाक से मंगवाता। उन्हें अपने नेटवर्क में भेज दिया करता था। ये लोग सस्ते मोबाइल में सिम डालकर इसका यूज किया करते थे। वॉइस या चैट के जरिए जानकारी पाक खुफिया एजेंसी को दिया करते थे। इसके लिए इन बदमाशों को पाक से पैसा भी मिलता था।
पाक के लिए जासूसीजांच में सामने आया कि भागचंद पाक अफसर के सम्पर्क में रहते हुए जासूसी कर रहा था। भागचंद का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। वह 22 वर्ष की उम्र में परिवार सहित वीजा लेकर 1998 में दिल्ली में आकर रहने लगा। 2016 में भारत की नागरिकता प्राप्त कर ली। दिल्ली में ही टैक्सी चलाने व मजदूरी करने लगे।भागचंद के रिश्तेदार और अन्य परिजन पाकिस्तान में रहते हैं। इनके जरिए से भागचंद 3-4 सालों से पाकिस्तानी अफसर के सम्पर्क में था। भागचंद ने पाकिस्तानी अफसर के संपर्क मेंरहते हुए नारायण लाल गाडरी से सम्पर्क करवा दिया। नारायण भी राजस्थान से संबंधित जानकारी पाकिस्तान को दिया करता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |