जिले में नजर आया पाकिस्तानी ड्रोन बीएसएफ ने किया दस राउंड फायर - Khulasa Online जिले में नजर आया पाकिस्तानी ड्रोन बीएसएफ ने किया दस राउंड फायर - Khulasa Online

जिले में नजर आया पाकिस्तानी ड्रोन बीएसएफ ने किया दस राउंड फायर

श्रीगंगानगर। भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन नजर आया। ड्रोन नजर आने के साथ ही बीएसएफ हरकत में आई और जवानों ने ड्रोन नजर आने की दिशा में दस से बारह राउंड फायर कर दिए। फायर होते ही ड्रोन पाक सीमा में वापस लौट गया। रात को जवानों ने घटना की जानकारी बीएसएफ के उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। हालांकि सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला है।
देर रात ख्यालीवाला पोस्ट के पास की घटना
जिले के रायसिंहनगर इलाके में कस्बे से करीब 25 किलोमीटर दूर ख्यालीवाला पोस्ट पर यह घटना हुई। रात करीब आठ से नौ बजे से बीच बीएसएफ की ख्यालीवाला पोस्ट के पिल्लर संख्या 334/335 के बीच बीएसएफ के जवानों को ड्रोन जैसी आवाज और एक्टिविटी नजर आई। इस पर बीएसएफ जवान अलर्ट हो गए। उन्होंने आवाज आने की दिशा में दस से बारह राउंड फायर दाग दिए। फायर की आवाज होने के साथ ही ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में चला गया।
अधिकारियों को दी जानकारी
घटना होने के साथ ही बीएसएफ के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। बीएसएफ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू करवाया। इलाके की तलाशी ली जा रही है। बॉर्डर से सटे खेतों को खंगाला जा रहा है। बीएसएफ को ड्रोन के जरिए हैरोइन तस्करी की आशंका है। ऐसे में खेतों में तलाशी ली जा रही है।
पहले होती रही है तस्करी
इलाके में पहले भी ड्रोन के जरिए तस्करी होती रही है। जून में रायसिंहनगर के इसी इलाके में साढ़े तीन किलो हैरोइन मिलने के बाद पंजाब से हैरोइन की तस्करी लेने आए चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था। यह कार्रवाई बीएसएफ और सीआईडी ने मिलकर की थी। जिले में इससे पहले भी बॉर्डर के अनूपगढ़ के आसपास ओर कई अन्य इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हैरोइन के पैकेट गिराने की घटनाएं होती रही हैं। हालांकि शुक्रवार रात ड्रोन आने के बाद तलाशी अभियान में अब तक कुछ नहीं मिला है। बीएसएफ और पुलिस ने अभी घटना की पुष्टि नहीं की है।
पहले भी पकड़े जा चुके हैं तस्कर
इलाके में पहले भी तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इस साल अप्रैल से अब तक ड्रोन से तस्करी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें अप्रेल के मध्य में चौदह अप्रेल के आसपास अनूपगढ़ इलाके में बीस करोड़ रुपए की हैरोइन बरामद हुई थी। वहीं इसी साल एक जून को श्रीकरणपुर सैक्टर में पच्चीस करोड़ रुपए की हैरोइन मिली। सात जून को गजसिंहपुर सैक्टर में 17 करोड़ रुपए की हैरोइन बरामद हुई वहीं 27 जून को श्रीकरणपुर इलाके में दस करोड़ रुपए की हैरोइन बरामद हुई थी। अभी हाल ही में करीब छह दिन पहले अनूपगढ़ इलाके में बीएसएफ की कैलाश पोस्ट के पास खेत में करीब साढ़े तीन किलो हैरोइन बरामद हुई।
तस्कर कर रहे नई तकनीक का उपयोग
इलाके में तस्कर इस नई तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। वे ड्रोन से ही श्रीगंगानगर से सटे खेतों में हैरोइन के पैकेट फैंकते हैं और इसकी एवज में किसानों को प्रति पैकेट एक लाख रुपए का भुगतान भी होता है। इसी लालच में ये लोग अपने खेतों में ये हैरोइन सुरक्षित रखते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26