LOC पर पल भर में तबाह हुए पाकिस्तानी बंकर, देखें वीडियो

LOC पर पल भर में तबाह हुए पाकिस्तानी बंकर, देखें वीडियो

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को किए गए सीजफायर उल्लंघन का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान के कई बंकर, फ्यूल डंप, लॉन्च पैड पलभर में तबाह कर दिए. न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है.

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. वीडियो में पाकिस्तानी बंकर पल भर में नेस्तानाबूद होते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से दिवाली से पहले आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश में एलओसी पर जबरदस्त सीजफायर उल्लंघन किया गया. इस घटना में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. शहीद जवानों में बीएसएफ का एक एसआई और दो जवान शामिल हैं. वहीं इस गोलीबारी में तीन आम नागरिकों की भी मौत हुई है.

भारत की तरफ से की गई जवाबी गोलाबारी में पाकिस्तान के सात सैनिकों के मारे जाने की खबर है. मारे गए पाकिस्तानी जवानों में 2-3 एसएसजी कमांडर भी शामिल हैं. वहीं लगभग दर्जन भर पाकिस्तान जवान घायल हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल अबतक 4052 सीजफायर उल्लंघन के मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले साल सीजफायर के 3233 मामले सामने आए थे. इसमें अबतक 20 आमनागरिकों की मौत हुई है जबकि 47 जवान घायल हुए थे.

पाकिस्तान ने उकसावे के मकसद से केरन, उरी, नौगाम सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. सेना के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाया गया. सेना के मुताबिक कई इलाकों में संदिग्ध गतिविधियां गौर करने के बाद सेना ने मुस्तैदी बढ़ा दी जिसके बाद घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया.

https://twitter.com/proudhampur/status/1327228776632107008?s=20
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |