खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सीआईडी और बीएसएफ ने अपने कब्जे में लिया, पाक झंडे का निशान बना था

खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सीआईडी और बीएसएफ ने अपने कब्जे में लिया, पाक झंडे का निशान बना था

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 3 एनडी के चक 5 एनडी के एक खेत में आज शनिवार पाकिस्तानी गुब्बार मिला है। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सीआईडी, पुलिस और बीएसएफ को दी गई। जानकारी के अनुसार शनिवार को चक पांच एचडी में आशुराम पुत्र लादूराम के खेत में एक पाकिस्तानी गुब्बारा गिरा हुआ था। गुब्बारा देखने के बाद डूंगरराम और जगदीश नायक ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस,बीएसएफ और सीआईडी की टीम मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया।

अनूपगढ़ पुलिस पुलिस के अनुसार इस गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे का निशान व उर्दू भाषा में “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं” लिखा हुआ है। हालांकि इस गुब्बारे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गुब्बारे की जांच के लिए गुब्बारा बीएसएफ के सुपुर्द किया गया है। आपको बता दें कि पहले भी भारत-पाक सीमा पर इस तरह के गुब्बारे मिलते रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों ने अपील की है कि अगर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |