[t4b-ticker]

बीकानेर: आसमान से खेत में गिरा गुब्बारा और पूरे गांव में मचा हड़कंप

बीकानेर: आसमान से खेत में गिरा गुब्बारा और पूरे गांव में मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर पाकिस्तान की संदिग्ध हरकत सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे खाजूवाला के 8KLD कुण्डल इलाके में एक किसान के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसान ने गुब्बारा मिलने की सूचना तुरंत खाजूवाला पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ पाया गया।

मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल धारा सिंह ने गुब्बारे की बारीकी से जांच की। राहत की बात यह रही कि जांच में कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। एहतियातन पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह के गुब्बारों का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Join Whatsapp