भारत में फिर से काम कर सकेंगे पाकिस्तानी कलाकार,याचिका खारिज

भारत में फिर से काम कर सकेंगे पाकिस्तानी कलाकार,याचिका खारिज

खुलासा न्यूज,बीकानेर।
बीते 7 साल से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा हुआ था। अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में इस बैन को बढ़ाने की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। इस बैन के चलते माहिरा खान, फवाद खान, आतिफ असलम, अली जफर, जावेद शेख और राहत फतेह अली खान समेत कई बड़े पाकिस्तानी कलाकारों पर असर पड़ा था।
मामले की अध्यक्षता करने वाले जस्टिस सुनील बी शुक्रे और फिरदौस पूनीवाला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के बैन के चलते सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा नहीं मिलता। जजेस ने पाया कि इस याचिका में योग्यता नहीं है और इसे मंजूरी देने से इनकार कर दिया।
बेंच ने कहा, ‘एक व्यक्ति जो दिल से अच्छा है वह अपने देश में ऐसी किसी भी गतिविधि का स्वागत करेगा, जो देश के भीतर और सीमा पार शांति, सद्भाव और शांति को बढ़ावा दे। कला, संगीत, खेल, संस्कृति, नृत्य आदि ऐसी गतिविधियां हैं, जो राष्ट्रीयताओं से ऊपर उठती हैं। संस्कृतियां वास्तव में दो देशों के बीच शांति, एकता और सद्भाव लेकर आती हैं।’

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |