
पाकिस्तानी सेना ने बीएसएफ के हवाले किया युवक,जासूस होने की आशंका






श्रीगंगानगर। तीन माह पहले बॉर्डर पार कर पाकिस्तान की सीमा में पहुंचे भारतीय युवक को पाक सेना ने पुश बैक किया है। उसे 5 एस चेकपोस्ट पर BSF को सौंप दिया है। आमतौर पर पाक सीमा से भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले अनजान व्यक्तियों को ही पाकिस्तान को सौंपे जाने की खबरें आती हैं। ऐसा मामला सामने नहीं आता, जिसमें पाकिस्तान में प्रवेश के बाद किसी को छोड़ा गया हो। ऐसी स्थिति में अब क्चस्स्न इसे सामान्य वापसी न मानकर, गंभीरता से ले रही है। पाकिस्तान में 3 माह बिताए जाने के बाद इसे लौटाया गया है। इस कारण युवक को फिलहाल संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे में इससे कड़ी पूछताछ के बाद ही इसके घर भेजा जाएगा।
मानसिक रोगी है
युवक के बारे में बॉर्डर से सटे केसरीसिंहपुर थाने के अधिकारी सुशील कुमार खत्री ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जिस युवक को बीएसएफ को सौंपा गया है, वह मानसिक रोगी है। वह मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के बेडिय़ां थाना क्षेत्र के गांव नालवात का रहने वाला वीर सिंह पुत्र भीम सिंह है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। BSF के कंपनी कमांडर ने इस युवक को पुलिस को सौंप दिया है। अब गंगानगर जिले के एसपी ने युवक की पूछताछ संयुक्त इन्वेस्टिगेशन सेंटर पर कराने के आदेश किए हैं।
कहां से किया प्रवेश
फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि मध्य प्रदेश के इस युवक ने पाकिस्तान की सीमा में किस इलाके से प्रवेश किया है। प्रवेश कब किया है, इसकी जानकारी भी फिलहाल पाकिस्तानी सेना की ओर से 5 एस चेकपोस्ट पर फ्लैग मीटिंग के दौरान पुश बैक करने के समय नहीं दी गई। युवक केवल अपना नाम और घर का पता ही बता रहा है। हरकतों से वह प्रारंभिक रूप से मानसिक बीमार दिखता है, लेकिन वास्तविक स्थिति संयुक्त इनवेस्टिगेशन सेंटर की पूछताछ में ही सामने आ पाएगी। तीन माह तक पाकिस्तान में वह कहां रहा, क्या किया? उसे सेना ने कब पकड़ा। उसके साथ क्या-क्या किया। फिर किस आधार पर पाकिस्तान ने उसे सामान्य मानसिक रोगी मानकर गलती से प्रवेश करने जैसी बात स्वीकार करते हुए भारत को सौंप दिया। ऐसे सवालों के जवाब अभी ढूंढने हैं। यह सब जांच में सामने आ सकता है। बताया जा रहा है कि जब तक ऐसे सभी सवालों के उत्तर पुलिस और क्चस्स्न को नहीं मिल जाएंगे, इसे संदिग्ध ही माना जाएगा।
मानसिक रोगी दिखने वाले मिलते हैं जासूस
पिछले सालों के केसेज में सामने आता रहा है कि पाकिस्तान की ओर से कई तस्कर व जासूस भारतीय सीमा में प्रवेश किए। पकड़े जाने पर मानसिक रोगी जैसी हरकतें करने लगते हैं। कई बार तो अनजाने में सीमा में प्रवेश की बात करते हैं। यह मामला ऐसा भी हो सकता है, जिसमें युवक से कड़ी पूछताछ के बाद उसकी वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। कहीं ये पाकिस्तान का जासूस तो नहीं या कोई गद्दार तो नहीं।


