पाकिस्तान ड्रोन के जरिए आर्मी व एयरफोर्स का मूवमेंट जानना चाहता था, बीकानेर में पाकिस्तान ने भेजे थे ड्रोन

पाकिस्तान ड्रोन के जरिए आर्मी व एयरफोर्स का मूवमेंट जानना चाहता था, बीकानेर में पाकिस्तान ने भेजे थे ड्रोन

बीकानेर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के DIG (बीकानेर सेक्टर) अजय लूथरा ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बॉर्डर के इलाकों को निशाना बनाने की फिराक में था। ड्रोन के जरिए पाकिस्तान आर्मी और एयरफोर्स के मूवमेंट की जानकारी लेना चाह रहा था। अधिकांश ड्रोन चीन और टर्की के बने हुए थे। इन सर्विलांस ड्रोन के बारे में BSF ने समय रहते आर्मी और एयरफोर्स को रिपोर्ट किया, जिसके दम पर इन्हें विफल कर दिया गया।शनिवार को BSF के DIG ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बॉर्डर इलाकों में ड्रोन हमलों से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। उन्होंने कहा- बीएसएफ ने न सिर्फ सीमा की रक्षा की बल्कि एयरफोर्स और आर्मी को लगातार इनपुट दिए, जिसके दम पर पाकिस्तान की सभी नापाक कोशिशों को नाकाम किया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान बीकानेर सेक्टर (BSF) ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम को अंजाम दिया था।
लूथरा ने बताया- जैसलमेर नॉर्थ और साउथ में पाकिस्तानी ड्रोन बड़ी संख्या में पाकिस्तान ने भेजे थे। बीकानेर में ये एक्टिविटी कम थी। जो पाकिस्तानी ड्रोन बीकानेर की तरफ आए थे, वो सर्विलांस करने आए थे। उनका मकसद सैन्य गतिविधियों की जानकारी करना था।7 से 11 मई के बीच पाकिस्तान के हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार थे। हम दुश्मन की एक-एक हरकत पर नजर रखे हुए थे। वो कुछ भी करता तो हम उसका माकूल जवाब देने में सक्षम हैं।

मॉकड्रिल में बीएसएफ भी एक्टिव ऑपरेशन शील्ड के तहत आज (शनिवार) हो रही मॉकड्रिल में बीएसएफ भी एक्टिव है। बीकानेर दौरे पर प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि अगर वो एक गोली मारेंगे तो हम पूरा गोला मारेंगे। इसी संदर्भ में हम ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉकड्रिल कर रहे हैं। अजय लूथरा ने कहा- हम अपने बटालियन के सेक्टर एरिया में संवेदनशील जगहों पर मॉकड्रिल कर रहे हैं। हमारे कैंपस में ही कोई गड़बड़ी होती है तो इससे कैसे निपटा जाएगा? इस पर भी काम करेंगे। बॉर्डर एरिया में अगर कोई नुकसान दुश्मन करता है तो वहां से लोगों को कैसे निकाला जा सकता है, इसकी भी मॉकड्रिल की जाएगी।डीआईजी लूथरा ने बताया कि भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। सेंट्रल पीडब्ल्यूडी ने टेंडर कर दिया है, लेकिन परिस्थितियां बदलने के कारण ये काम रुक गया था। अब जल्दी ही सड़कों को सही करने का काम शुरू करवाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |