भारत में वर्ल्ड कप खेलने आएगी पाकिस्तान टीम, सरकार ने जांच के बाद परमिशन दी

भारत में वर्ल्ड कप खेलने आएगी पाकिस्तान टीम, सरकार ने जांच के बाद परमिशन दी

खुलासा न्यूज स्पोर्ट्स। पाकिस्तान सरकार ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाने की परमिशन दे दी है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ‘स्पोर्ट्स को पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रखना चाहिए। पाकिस्तान इसीलिए अपनी टीम को 2023 के ICC वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने के लिए तैयार है।’ भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2 महीने बाद 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा।

 

राजनीतिक विवाद को क्रिकेट के बीच नहीं लाना चाहिए

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘दोनों देशों के राजनीतिक विवादों को इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच नहीं लाना चाहिए। भारतीय टीम भले ही एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती, लेकिन पाकिस्तान अपनी टीम के साथ ऐसा नहीं करेगा।पाकिस्तान को अब भी अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा की चिंता है। हमने ICC और BCCI को इस बारे में बताया है। हमें उम्मीद है कि भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सिक्योरिटी और सेफ्टी का ध्यान रखा जाएगा।’

पाकिस्तान सरकार ने ICC से लिखित आश्वासन मांगा है

पाकिस्तान सरकार और क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से लिखित में सिक्योरिटी का आश्वासन मांगा था। PCB ने ICC से कहा था, ‘हम टीम को भारत भेज देंगे, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए हमें ICC से लिखित में आश्वासन चाहिए।’

 

हैदराबाद में शुरुआती दोनों मैच खेलेगा पाकिस्तान

इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। टीम का दूसरा मैच श्रीलंका से होगा। दोनों ही मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के 3 मैच री-शेड्यूल हो सकते हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 वर्ल्ड कप मैच सुरक्षा कारणों से री-शेड्यूल हो सकते हैं। भारत के साथ उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब यह 14 अक्टूबर को होगा। इस कारण श्रीलंका के खिलाफ टीम का मुकाबला 12 की बजाय 10 अक्टूबर को शिफ्ट होगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में टीम का मुकाबला 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को होगा। BCCI और ICC जल्द ही टूर्नामेंट का अपडेटेड शेड्यूल जारी करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |