
पाकिस्तान कर रहा सीजफायर का उल्लंघन, आमजन करें ब्लैकआउट की पालना






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। पाकिस्तान नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सीजफायर का ऐलान होने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से कुछ बोर्ड इलाकों में फायरिंग व ड्रोन हमले किये जा रहे है। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ है।
वहीं, बीकानेर जिला प्रशासन ने भी आगामी आदेशों तक पूर्व में जारी गाइडलाइन करने की अपील की है। यानि पूर्व में जारी आदेश फिलहाल यथावत रहेंगे। हालांकि सीजफायर के ऐलान के बाद शाम को शहर कुछ स्थानों पर रोड़ लाईट सहित सार्वजनिक स्थानों रोड़ चालू कर दी गई थी। लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन की खबरे सामने आने लगी तो रोड़ लाईट बंद करवा दी गई है। साथ ही आमजन भी अपने-अपने घरों के बाहर लाईंटें बंद कर दी है। यानि बीकानेर शहर में पूर्णत: ब्लैकआउट है। ऐसे में खुलासा न्यूज पोर्टल टीम अपने सभी पाठकों से अपील करता है जब तक मामला पूर्णत: स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन व आदेशों की पालना करें। अपने-अपने घरों की लाईटें बंद रखें। रोड़ पर वाहन जरूरत के हिसाब से निकाले।


