
राजस्थान के रास्ते बढ़ा रहा है पाकिस्तान, बीकानेर में 300 करोड़ की नशे की खेप से उठे सवाल






खुलासा न्यूज, बीकानेर।पड़ोसी देश की इस घिनौनी हरकत में अब पाकिस्तानी रेंजर्स की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। राजस्थान में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप भेजने की कोशिश विफल करते हुए BSF ने दो युवकों को दबोचा है। इन युवकों से पूछताछ के बाद खुद BSF DIG पुष्पेंद्र सिंह शेखावत मानते हैं कि पाकिस्तान रेंजर्स की भूमिका संदिग्ध है। पाकिस्तानी रेंजर्स की भूमिका इस पूरे मामले में क्यों संदिग्ध है, इसके पुख्ता सबूत भी हमारे पास हैं।
आतंकी संगठन का हाथ
अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने बहावलपुर स्थित जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय ने आतंक की बजाए नशे से भारतीय युवाओं को टारगेट करने की नीति बनाई गई है। यह ‘नारको टेरेरिज्म’ है। इसके तहत बड़ी मात्रा में नशा यहां पहुंचाया जा रहा है। यही नशा अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली सहित बड़े शहरों में जा रहा है। चूंकि संगठन चलाने के लिए रकम भी चाहिए, ऐसे में यह संगठन नशे के कारोबार के लिए गुजरात और राजस्थान की सीमा को चुनता है।
रेंजर्स के नॉलेज में था पूरा मामला
हम स्पष्ट तौर पर फिलहाल नहीं कह सकते, लेकिन जिस जगह यह तस्करी हुई, उससे महज पचास मीटर की दूरी पर पाकिस्तान की चौकी है। जहां चौबीस घंटे जवान तैनात रहते हैं। इससे तो यही लगता है कि रेंजर्स के नॉलेज में था और उनके पास आकर ही तस्कर माल निकाल रहे हैं और भारत में धकेल रहे हैं।
–पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, DIG, BSF बीकानेर


