Gold Silver

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने यहां दागी मिसाइल,पोकरण, जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन अटैक, सेना ने किए हमले नाकाम

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने यहां दागी मिसाइल,पोकरण, जम्मू, सांबा और पठानकोट में ड्रोन अटैक, सेना ने किए हमले नाकाम

भारत। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। शुक्रवार को शाम होते ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी। रात 8:30 बजे पंजाब के फिरोजपुर, अमृतसर में मिसाइल अटैक किया। इसे नाकाम कर दिया गया। उधर, राजस्थान के पोकरण, जम्मू के सांबा में भी ड्रोन हमला किया गया।

उधर, चंडीगढ़ और अंबाला में हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन है।

इस बीच, तेल कंपनियां IOC, BPCL और HPCL ने अलग-अलग बयानों में कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल का पर्याप्त स्टॉक है। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। इस बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में अनाज का पर्याप्त भंडार है। पंजाब के फिरोजपुर और राजस्थान के जैसलमेर में कम्प्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया है।

पोकरण में 32 मिनट में 2 बार ड्रोन हमले
पोकरण से गोपाल सिंह तंवर ने बताया कि 32 मिनट में 2 बार ड्रोन हमले किए गए। आसमान में बड़ी संख्या में ड्रोन देखे गए। हालांकि सभी ड्रोन को मार गिराया गया।

पाकिस्तान के एयरस्पेस में 11 पैजेंसजर प्लेन
भारत पर ड्रोन हमले के दौरान पाकिस्तान के एयरस्पेस में 11 पैसेंजर फ्लाइट्स उड़ रहीं हैं, ताकि भारत जवाबी हमला न करे। दुबई से आ रहा एक विमान लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला है।

Join Whatsapp 26