IND vs PAK: पाकिस्तान 127 पर ढेर, भारत का जोरदार आगाज – पहले ही ओवर में 12 रन बिना नुकसान के

IND vs PAK: पाकिस्तान 127 पर ढेर, भारत का जोरदार आगाज – पहले ही ओवर में 12 रन बिना नुकसान के

IND vs PAK: पाकिस्तान 127 पर ढेर, भारत का जोरदार आगाज – पहले ही ओवर में 12 रन बिना नुकसान के

खुलासा न्यूज़। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के महामुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की और पहले ओवर में बिना विकेट खोए 12 रन जोड़ लिए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। अभिषेक ने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया और अगली ही गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया को तेज़ शुरुआत दिलाई।

पाकिस्तान की पारी का हाल
पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

कब और कैसे गिरे पाकिस्तान के विकेट
1वां विकेट: सईम अयूब (0) – हार्दिक पंड्या की गेंद पर बुमराह के हाथों कैच।

2वां विकेट: मोहम्मद हारिस (4) – बुमराह की गेंद पर पंड्या के हाथों कैच।

3वां विकेट: जमान (17) – अक्षर पटेल की गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच।

4वां विकेट: सलमान अली आगा (3) – अक्षर की गेंद पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच।

5वां विकेट: हसन नवाज (5) – कुलदीप यादव की गेंद पर आउट।

6वां विकेट: मोहम्मद नवाज (0) – कुलदीप यादव LBW।

7वां विकेट: फरहान (40) – कुलदीप यादव की गेंद पर आउट।

8वां विकेट: फहीम अशरफ (11) – वरुण चक्रवर्ती ने LBW किया।

9वां विकेट: सुफियान मुकीम (2) – बुमराह ने बोल्ड किया।

मैदान पर तनाव भी दिखा
टॉस के दौरान भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव दिखा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे से नज़रें तक नहीं मिलाईं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |