पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर बरसाए बम, 30 की मौत

पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर बरसाए बम, 30 की मौत

पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने ही नागरिकों पर बरसाए बम, 30 की मौत

खुलासा न्यूज़। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार रात बड़ा हवाई हमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने चीन के JF-17 विमानों से 2 बजे तिराह घाटी में 8 लेजर-गाइडेड बम गिराए, जिसमें करीब 30 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI ने मृतकों की संख्या 24 बताई है।

सेना का दावा है कि टारगेट तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का बम बनाने वाला ठिकाना था। पुलिस के अनुसार TTP कमांडर अमान गुल और मसूद खान मस्जिदों में बम छिपा रहे थे। लेकिन स्थानीय लोग सरकार और सेना पर बिना पुख्ता जानकारी हमले करने और आम नागरिकों की मौत का आरोप लगा रहे हैं।

पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने घटना की तुरंत और निष्पक्ष जांच की मांग की है। आयोग ने कहा—“सरकार का काम हर नागरिक की जान की रक्षा करना है, लेकिन वह बार-बार इसमें नाकाम हो रही है।”

डॉन न्यूज के मुताबिक, जेट विमानों ने चार घरों पर बम गिराए, जो पूरी तरह तबाह हो गए। खैबर के सांसद मोहम्मद इकबाल खान अफरीदी ने कहा कि इस हमले में नागरिक मारे गए हैं और लोगों से घटनास्थल पर विरोध करने की अपील की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |