
पाक पत्रकारों का खुलासा 2021 में कश्मीर मुद्दे पर समझौते को तैयार थी पाक सेना






नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना की पहल पर 2021 में पाक और भारत के शीर्ष अधिकारियों के बीच दुबई में सीक्रेट मीटिंग हुई। मीटिंग में पूर्व पाक सेनाध्यक्ष जनरल कमर बाजवा के प्रतिनिधित्व व आईएसआई के डीजी भी थे। पाक सेना भारत के साथ रिश्ते बेहतर करने व सहयोग बढ़ाने के लिए 20 साल के लिए कश्मीर के मुद्दे को ठण्डे बस्ते में डालने को तैयार थी। यह दावा पाकिस्तान के दो पत्रकारों ने किया है। पाक शांति और विकास के रास्ते पर चल कर वर्तमान व बदहाली से बच सकता था। यदि यह संभव होता तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पीओके को लेकर ऐतिहासिक सफलता होती। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी विदेश मंत्री आसिफ अहमूद कुरैशी के उकसाने पर बड़े फैसले से पूर्व ही अडंगा डाल दिया था पाक पत्रकार हामिद मीर व जावेद चौधरी का कहना है कि भारत के प्रमं नरेन्द्र मोदी अप्रैल 2021 में पाक जाने वाले थे वे 10 दिन हिंगलाज शक्ति पीठ पर व्रत करते फिर पीओके पर झंडा फहरा कर पाक से बातचीत वे समझौते का ऐलान करते।


