पाक नागरिक भारतीय सीमा में घुसने पर किया गिरफ्तार - Khulasa Online पाक नागरिक भारतीय सीमा में घुसने पर किया गिरफ्तार - Khulasa Online

पाक नागरिक भारतीय सीमा में घुसने पर किया गिरफ्तार

बाड़मेंर । मुनाबाव सीमा तारबंदी से पाक नागरिक के भारतीय सीमा में घुसने के मामले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी ने दरियादिली दिखाई है. बीएसएफ ने सीमा में घुसे पाक नागरिक को वापस भेजने का फैसला लिया है. विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान सीमा से लगते हुए बॉर्डर पर एक पाक नागरिक भारतीय सीमा में घुस आया था जिसे देर रात 2: 30 बजे बीएसएफ के गस्ती दल ने गिरफ्तार किया था.
पाक नागरिक से चल रही है पूछताछ
बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर से तारबंदी पार करके घुसे पाकिस्तान नागरिक को रविवार तड़के बाड़मेर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ लिया. पाक नागरिक को पकडऩे के बाद उससे पूछताछ चल रही है. बाड़मेर बीएसएफ डीआईजी विनीत कुमार ने फस्र्ट इंडिया को बताया कि तड़के करीब 2:30 बजे मुनाबाव बॉर्डर से पाकिस्तानी नागरिक मोहेब अली (65) पुत्र सुमार अली को बीएसएफ जवानों ने पकड़ लिया. पाकिस्तान नागरिक तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसा और जवानोंं को बोलने लगा मुझे गोली मार दो. अभी तक पूछताछ में उसका दिमागी संतुलन सही नहीं लग रहा है. बीएसएफ सहित विभिन्न एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.
कई एजेंसियां हुई सक्रिय
गौरतलब है कि पाकिस्तान नागरिक का भारत की सीमा में घुसने का क्या मकसद था. तारबंदी क्रास करके क्यों घुसा? बीएसएफ और विभिन्न एजेंसियां इन सभी पहलुओं पर गहनता से पूछताछ कर रही हैं. पाकिस्तान के तस्कर बाड़मेर बोर्डर पर पिछले चार-पांच महीनों से सक्रिय हैं.
गत फरवरी में पाकिस्तान तस्कर फोटिया खान ने हेरोइन भी भारत में तारबंदी के ऊपर से फेंकी थी. हाल ही में सीमा सुरक्षा बल ने इस मामले के मुख्य आरोपी हलिया उर्फ हलीम को गिरफ्तार कर लिया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26