बीकानेर से दर्दनाक खबर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

बीकानेर से दर्दनाक खबर : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ लूनकरणसर। कालू थाना क्षेत्र में आज दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भोपालाराम व सहजरासर के बीच हुआ।
लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जागिंङ ने बताया कि सोमवार शाम को इतला मिली थी कि ढाणी भोपालाराम के पास सङक मार्ग पर दो बाइक की भिङत हुई है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे तो घटना कालू थाना क्षेत्र में हुई थी। एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को लूणकरणसर चिकित्सालय पहुंचाया। दोनों बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई,जिससे खारी शुभकरण जाट 35 वर्ष व राकेश जाट 37 वर्ष तथा कुजटी निवासी खेताराम जाट (35)व लूणाराम जाट (25)घायल हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने कुजटी निवासी खेताराम जाट को मृत घोषित कर दिया।तथा खारी निवासी शुभकरण व राकेश को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया।लूणाराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी । बीकानेर के ट्रोमा सेंटर में इलाज के दौरान एक और घायल की मौत हो गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |