
बीकानेर से दर्दनाक ख़बर- एक्सीडेंट में एक की मौत, दो व्यक्ति खतरे से बाहर






खुलासा न्यज़, बीकानेर/ लूनकरनसर (रायसिंह राव)। नेशनल हाइवे 62 मलकीसर बस स्टैंड के पास शाम 6:40 बजे केंटर ओर ट्रक की आपने सामने भिडंत में 1 की मौत व 2 जने घायल हो गए। एक ट्रक सूरतगढ़ से जोधपुर जा रहा था व दूसरा गुजरात से सब्जी भरकर पंजाब जा रहा था। मौके से संजय बोथरा व मोहित बोथरा घायलों को निजी वाहन से लूणकरणसर अस्पताल लेकर आए । एक जने ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व घायल दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर है।
गुजरात से आ रही गाड़ी के ड्राइवर बताया कि सामने वाले गाड़ी के चालक ने पहले मुझे साइड दे दी फिर पास आने के बाद अचानक गाड़ी सामने ले आया ओर टक्कर मार दी।
दुर्घटना की वजह एक गाड़ी का चालक शराब के नशे में होना बताया गया।
टोल के पास दुर्घटना होने के कारण भी टोल की एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। टोल की एम्बुलेंस में मात्र 1 ही चालक है जो 24 घंटे रेगुलर ड्यूटी करता है । टोल एम्बुलेंस वाहन में कंपाउंडर व हेल्पर कोई की कोई सुविधा नहीं है। अस्पताल पहुंचे टाइगर फोर्स अध्यक्ष महिपाल सिंह , शिवनाथ, पुष्पक ने घायल की मदद की व परिजनों को घटना के बारे सूचना दी।


