
राजस्थान घूमने आए युवक-युवती की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे





राजस्थान घूमने आए युवक-युवती की दर्दनाक मौत, कार के उड़े परखच्चे
अजमेर के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बुधवार सुबह श्रीनगर खेड़ा चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर से जाकर टकरा गई। दुर्घटना में उदयपुर घूमकर वापस आ रहे कार सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ते थे। दुर्घटना में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। श्रीनगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गए। श्रीनगर थाना प्रभारी श्रवणलाल चौधरी ने बताया कि हादसे में UP के दादरी निवासी दीपक नागर (21) पुत्र उदयवीर सिंह और दिल्ली के कमला नगर थाना क्षेत्र निवासी तान्या पुत्री शिवराम यादव की मौत हो गई। ये दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी थे तथा 3 दिन पूर्व राजस्थान घूमने आए थे। मंगलवार रात उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रहे थे। कार तान्या चला रही थी जबकि दीपक नागर (गुर्जर) साइड वाली सीट पर बैठा था।




