
विद्युत पोल में करंट आने से दो दुधारू गायों की दर्दनाक मौत






महेश देरासरी,
महाजन । कस्बे के वार्ड नंबर 6 में बिजली पोल में करंट आने से दो दुधारू पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह वार्ड नंबर 6 निवासी शौकत का पुत्र आमी खां की गाय घर के आगे गली में खड़ी थी। बरसात होने से बिजली पोल में करंट प्रवाहित हो गया । इसी दौरान दो दुधारू गाय उस पोल की चपेट में आ गई। जिससे गायों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हों गई। जिसके चलते आनन-फानन में बिजली बंद करवाई गई। हादसे के बाद मोहल्ले में भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन दोनों दुधारू गायों की मौके पर ही मौत हो गई थी। शौकत अली ने विद्युत पोल से गाय के मरने की रिपोर्ट महाजन थाने में दर्ज करवाई। महाजन व आसपास के ग्रामीण अंचलों में विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने से पशुओं के मरने के पूर्व में भी कई मामले हो चुके हैं । लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभागीय लापरवाही के चलते आए दिन पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।


